केदारनाथ जा रहे हैं तो ये गलतियां भूलकर भी न करें

1. अत्यधिक सर्दियों और मॉनसून के मौसम में यात्रा से बचें। पहाड़ी क्षेत्रों में मॉनसून के दौरान बाढ़ और भूस्खलन का खतरा अधिक होता है।

2. एक सामान्य व्यक्ति को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम पहुँचने में5-6 घंटे लगते हैं, इसलिए जल्दबाजी के बजाय आराम से चलें। चलते समय भगदड़ न करें, वरना सांस लेने में समस्या हो सकती है।

3. रात में केदारनाथ मंदिर की यात्रा से बचें, क्योंकि जंगली जानवरों का खतरा हो सकता है।

4. सांस से संबंधित कोई भी बीमारी है तो केदारनाथ जाने का प्लान बिल्कुल भी ना बनाएं.

5. होटल की बुकिंग एडवांस में ही कर लें। पीक सीजन में भीड़ के कारण रूम मिलने में काफी परेशानी होती है।

इन सब बातों  का रखें  ध्यान  और  अपनी  केदारनाथ  यात्रा  को  सफल बनाएं । और पड़ें केदारनाथ के बारे में रोचक तथ्य